‘BharatJodoNyayYatra’ का Logo-Tagline जारी, हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच, अन्याय और अहंकार के विरुद्ध – राहुल गांधी।

BharatJodoYatra की सफलता के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और व्हाय नॉट से सांसद राहुल गांधी की BharatJodoNyayYatra जो की 14 जनवरी को मडीपुर से शुरू होने वाली है का नया Logo और Tagline “न्याय का हक मिलने तक” को कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया,

राहुल गांधी ने भी अपने एक्स हैंडल पर BharatjodoNyayYatra के लोगों और टैगलाइन “न्याय का हक मिलने तक “के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और राहुल ने लिखा “कि हम फिर आ रहे हैं अपनों के बीच अन्य और अहंकार के विरुद्ध न्याय की ललकार लेकर सत्य की इस पथ पर मेरी शपथ है यात्रा जारी रहेगी न्याय का हक मिलने तक

राहुल गांधी की Bharatjodonyayyatra 67 दिनों में 6700 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करेगी |

वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने एक्स हैंडल पर भी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का वीडियो शेयर किया और लिखा “इस बार न्याय होकर रहेगा हर कमजोर को हक मिलकर रहेगा बराबरी का रोजगार का हक सम्मान का हक “14 जनवरी से मणिपुर से मुंबई तक |

 

Leave a comment