Shree Ram Janambhumi Tirth Trust ट्रस्ट के पास देशभर से लोगों द्वारा दिए गए दान से 3000 करोड़ रुपये से ज्यादा जमा है। ऐसे मे Cost OF Ram Mandir Ayodhya की जिज्ञासा हमारे मैं मे जरूर अति है ,इस पैसे का इस्तेमाल राम मंदिर निर्माण, मंदिर परिसर के विकास और अन्य धार्मिक कार्यों के लिए खर्च किया ,लाजनवरी 2024 तक ट्रस्ट के पास जमा धनराशि में से प्राप्त ब्याज से ही खर्च किया गया है ,
2020 को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी की अगवाई में Shree Ram Janambhumi Tirth Trust का निर्माण किया गया था इसमें अलग-अलग क्षेत्र के कई गणमान्य सदस्य भी थे
अमर उजाला में प्रकाशित एक लेख के अनुसार अभी तक राम मंदिर को बनाने में लगभग 1000 करोड रुपए खर्च किया जा चुका है जो कि ट्रस्ट के पास पड़े हुए 3000 करोड रुपए से ज्यादा की रकम में से अभी एक भाग है
भव्य Ram Mandir का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने वाला है जिसे भारत के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी करेंगे ऐसे में हम भव्य राम मंदिर को देखकर के उसकी मनमोहक छवि में को निहार रही हैं फिर भी हमारे मन में यह सवाल जरूर उत्पन्न हो रहा है की Cost OF Ram Mandir Ayodhya क्या है? , राम मंदिर का पूर्ण निर्माण सन 2025 में होने वाला है तब तक ट्रस्ट के अनुसार रकम खर्च की जाएगी और मंदिर परिसर में बनने वाले भोजनालय, प्रसाद गृह एवं चिकित्सालय पर रकम खर्च की जाएगी
रामलाल की आरती कैसे करें ?
रामलाल की आरती करने के लिए Shree Ram Janambhumi Tirth Trust की ऑफिशल वेबसाइट पर एक लिंक दिया गया है इस लिंक पर क्लिक करके आप अपना मोबाइल नंबर डाल कर उसे पर ओटीपी प्राप्त करें और रामलाल की आरती करने में भागीदार बने
Who is the Shree Ram Janambhumi Tirth Trust trusty?
2020 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद जब Shree Ram Janambhumi Tirth Trust का निर्माण किया गया तो उसके मेंबर्स में अद्भुत व्यक्तित्व का समायोजन होना निश्चित ही था जिसमें से पद्मश्री के प्रसारण जो कि सुप्रीम कोर्ट के वकील हैं वह भी हैं उनकी पूरी लिस्ट यहां पर निम्नलिखित की जा रही है
1- Padmshri Shri K. parasard
(Founder Trustee Member, Senior Most Advocate Of Supreme Court Of India)
2 – Smami Vasudevanand sarswatiji Maharaj
3- Swami Vispastratirth Ji Maharaj
4- Yugpurush Parmand Giri ji Maharaj
5 – Swami Govinddev Ji Maharaj
6- Shri Vimlendra Mohan Pratap Mishra
7- Dr. Anil Mishra
8- Shri Kameshwar Chaupal
9- Mahant Nrityagopal Das Ji Maharaj ( President)
10- Shri Champat Roy( General Secretary)
11- Mahant Dinendra Das Ji
12- Shri Gyanesh Kumar ( IAS, Above Joint Secretary Designation In Central Government (Ex- Officio Member)
13 – Shri Avnesh Awasthi (IAS)
14- DM Ayodhya
15- Shri Nripendra Mishra, IAS
READ MORE