Ram Mandir Ayodhya :22 january को उद्धघाटन के बाद किन बातो का रखे ध्यान

समस्त भारत देशवासियों के लिए एक बहुत ही सुखद क्षण आने वाला है जब भगवान श्री राम अपने सालों के वनवास के बाद एक बार फिर से अपनी नगरी अयोध्या में विराजेगे और समस्त जगत का कल्याण करेंगे भगवान राम जो कि विष्णु के 7वे अवतार माने जाते हैं, उनका जीवन हमेशा कष्ट और दुखों से भरा हुआ रहा है जब उन्हें राज्याभिषेक का सुख मिलने वाला था उसके एक दिन पहले ही पिता की आज्ञा पर उन्होंने सब कुछ छोड़कर अपनी नव विवाहित स्त्री को लेकर के जंगल में जाकर सालों तक वहां पर विचरण करते हुए अनेकों राक्षसों से लड़ते हुए खुद को झोंकने का निर्णय लिया |

जब राम रावण को हरा करके अपनी धर्मपत्नी माता सीता को लेकर के वापस आए और अयोध्या में रामराज की स्थापना की इसके बारे में हम या तो किताबों म पढ़ते हैं या फिर सुनते हैं

22 january को उद्धघाटन के बाद किन बातो का रखे ध्यान

अब जब 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है तब हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे कि आने वाले हजारों वर्षों तक भगवान राम का नाम और उनका मर्यादा पुरुषोत्तम वाला चरित्र एवं प्रजा के प्रति राम राज्य के शासन की मंशा साकार हो सके

  • राम सिर्फ अयोध्या में नहीं आए हैं वह हमारे दिलों में भी आए हैं कुछ राजनीतिक कारडो से भगवान राम का नाम किसी एक पार्टी या फिर एक धर्म से जोड़ा जाने लगा है जबकि भगवान सभी के हैं उन्होंने हर धर्म के व्यक्ति ,हर जाति के व्यक्ति ,यहां तक की बंदरों और वनवासियों के साथ मिलकर के कैसे राक्षसों से लड़ा है और समाज को एक नई दिशा दी है ये जानना हमारे लिए बहुत ही जरूरी है |
  • भगवान राम के मंदिर में साफ- सफाई रखने का काम सिर्फ सरकार का यह स्थानीय प्रशासन का नहीं है यह हमें ध्यान रखना है कि जब भी हम अयोध्या धाम जाएं वहां पर हम अपने राम को और उनके धाम को स्वच्छ रखें |
  • भारत सरकार की तरफ से भगवान राम के अयोध्या धाम को एकTourist Destination बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है इसका एक बहुत बड़ा कारण अयोध्या में वहां के लोकल निवासियों के लिए रोजगार के अवसर पैदा करना है इसलिए हमें भारत सरकार द्वारा चले चलाए जा रहे कार्यक्रम Vocal For Local के तहत अयोध्या में वहां की बनी हुई चीज खरीदनी है और उनका इस्तेमाल करना है |
  • राम उनके भी हैं जो उन्हें मानता है और राम उनके भी है जो उन्हें नहीं मानता है यानी की यदि आप राम को मानने वालों में से हैं बेशक आप किसी भी धर्म के ही क्यों ना हो आप उन व्यक्तियों का अनादर न करें जो की राम को नहीं मानते हैं समय के साथ-साथ राम के हो ही जाने वाला है |
  • राम का चरित्र और राम का जीवन दर्शन हमें सरलता और सहजता सीखना है ना की कट्टर होना इसलिए किसी भी राजनीतिक झंडे में ना उलझकर राम के सही चरित्र को जानने की कोशिश करें |
  • कुछ लोग भगवान राम के प्रति अज्ञानता के कारण उनके चरित्र में दोष निकालने का प्रयास करते हैं और यह सिद्ध करने का प्रयास करते हैं की राम एक काल्पनिक किरदार है ऐसा वास्तव में कभी भी नहीं हुआ है | पर आपके मन से मानना है तो आप मान सकते हैं यदि आपको नहीं मानना है तो आपकी इच्छा पर निर्भर करता है आप राम के चरित्र पर जरूर चलने का प्रयास करें |

Leave a comment