समस्त भारत देशवासियों की तरह भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को भी भगवान राम के भव्य राम मंदिर जो कि अयोध्या में बन रहा है ,की प्राण प्रतिष्ठा का बेसब्री से इंतजार है मोदी जी अपने भावों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते नजर आ रहे हैं जहां उन्होंने Ram ayenge गाना गाने वाली सिंगर Swasti Mehul का यूट्यूब वीडियो अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया वहीं आज मोदी जी ने एक दूसरा वीडियो Ram GharAyenge श्जो की सिंगर Geeta Rabari ने गया है उसे भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हुए लिखा
“अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। “
अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य-भव्य मंदिर में राम लला के आगमन का इंतजार खत्म होने वाला है। देशभर के मेरे परिवारजनों को उनकी प्राण-प्रतिष्ठा की बेसब्री से प्रतीक्षा है। उनके स्वागत में गीताबेन रबारी जी का ये भजन भावविभोर करने वाला है। #ShriRamBhajanhttps://t.co/ctWYhcPM4h
— Narendra Modi (@narendramodi) January 7, 2024
Ram mandir Ayodhya जिसका निर्माण पूर्ण हो चुका है और 22 जनवरी के दिन भगवान राम के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होने वाला है ऐसे में मोदी जी ने समस्त देशवासियों से अपने घरों में घी के दीपक जलाकर एक नई दीपावली मनाने का आग्रह किया है
भगवान श्री राम जब माता सीता को लेकर के लंका से अयोध्या पधारे थे तब अयोध्या वासियों ने उनके आगमन में घी के दीपक जलाए थे जिसको की हम आज के समय में दीपावली के रूप में मनाते हैं इसी पर्व को एक झांकी के रूप में Ram mandir Ayodhya प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के दिन मोदी जी ने देशवासियों से मनाने का आग्रह किया है |
Read More
Shree Rambhajan: यह भजन सुनकर नरेंद्र मोदी हुए भाव विभोर आंखों में छलक आये आंसू