सुपर ओवर क्या होता है | सुपर ओवर के नियम क्या है ?

क्रिकेट में सुपर ओवर एक ऐसा क्षण होता है जो की सर्वाधिक रोमांचकारी होता है यदि किसी मैच में सुपर ओवर आ जाता है तो दर्शकों के लिए यह पैसा वसूल क्षण होता है हाल ही में हुए भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच में दोनों टीमों ने 20 ओवर में 212 रन बनाए पहले सुपर ओवर में 16 रन बने उसके बाद दूसरे सुपर ओवर में भारतीय टीम को जीत मिली,

क्रिकेट ऐसा रोमांचकारी खेल है जिसमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी का संघर्ष देखने के लिए दर्शक हमेशा उत्साहित रहते हैं ऐसे में जब टॉस जीतने के बाद कोई एक टीम बल्लेबाजी करती है और रनों का एक स्कोर खड़ा करती है तो उसका पीछा करते हुए दूसरी टीम उसे स्कोर को या तो पछाड़ देती है या फिर अपने विकेट्स को गवा देती है इसी तरह से दोनों में से किसी एक टीम को विजेता घोषित किया जाता है लेकिन रोमांच तब और बढ़ जाता है जब किसी मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम रन का स्कोर खड़ा करती है और सभी ओवरों को खेल लेती है उसके बाद दूसरी पारी में दूसरी बार बल्लेबाजी करने वाली टीम उस स्कोर के बराबर आकार के खड़ी हो जाती है या तो अपने सारे विकेट गवा देती है या फिर अपने खाते के ओवर खर्च कर देती है ऐसे में यह सवाल रहता है कि दोनों में से किस टाइम को विजेता घोषित किया जाए तब सुपर ओवर का नाम निकलकर बाहर आता है

ऐसे में एक सवाल यह भी उठता है कि यदि दोनों टीमें 6 गेंद पर बराबर रन बनाती हैं तो उसके बाद कैसे किसी एक टीम को विजेता घोषित किया जा सकता है तो आईए देखते हैं कि सुपर ओवर से जुड़े हुए क्या नियम है

सुपर ओवर के नियम क्या है ?

  • यदि कोई गेंदबाज पहला सुपर ओवर फेंकता है तो वह दूसरी पारी में दूसरी बार सुपर ओवर नहीं फेंक सकता |
  • इसी तरह से सुपर ओवर में परी बदलने का भी नियम है जैसे कि भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मैच में पहले भारत में बल्लेबाजी करी थी उसके बाद जब सुपर ओवर का रोमांचकारी क्षण आया तब अफगानिस्तान को बल्लेबाजी दी गई और जब इस रोमांच को डबल करने का यानी दूसरा सुपर ओवर हुआ था फिर से टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करी
  • यदि कोई बल्लेबाज पहले सुपर ओवर में आउट हो जाता है तो वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी नहीं कर सकता, सुपर ओवर शुरू होने से पहले दोनों टीमें अपने तीन बल्लेबाजों के नाम तय करती हैं और वही सुपर ओवर में भाग लेते हैं यदि किसी बल्लेबाज को पहले सुपर ओवर में चुना गया था और यह उसे आउट नहीं किया जा सका तो वह दूसरे सुपर ओवर में बल्लेबाजी कर सकता है
  • कई बार में ऐसा क्षण भी आता है जब मैच के दौरान खिलाड़ी रिटायर हर्ट होकर के पेवेलियन लौट जाते हैं पर सुपर ओवर के दौरान बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं
  • आईसीसी के नियम के अनुसार जब तक किसी मैच का निर्णय नहीं आ जाता आ जाता तब तक सुपर ओवर कराया जा सकता है यदि दो सुपर ओवर के बाद भी किसी मैच का निर्णय नहीं आता तो तीसरा सुपर ओवर कराया जा सकता है|
  • 2019 में सर्वाधिक बाउंड्रीज करने के बाद मैच का निर्णय आने वाला नियम बदल दिया गया

Read More

IPL Team List 2024 :कौन Player हुआ Team मे शामिल कौन हुआ बाहर ?

Leave a comment